धनबादः जिले के भूली स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचे. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट बिल का विरोध जताते हुए कहा कि यह देश को तबाह करने वाला कानून है.
गोलीकांड की जांच की मांग
दीपांकर भट्टाचार्य ने सिसई में हुई घटना पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सिक्योरिटी फोर्स ने वहां एक मतदाता की हत्या कर दी, जबकि दो मतदाता घटना में घायल हैं. इस घटना ने झारखंड के पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है. सिक्योरिटी फोर्स ने भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बनाया था. यह घटना लोकतंत्र के लिए एक मजाक है. उन्होंने कहा कि अगला चुनाव निष्पक्ष हो इस बात की चुनाव आयोग गारंटी दे. दीपांकर ने गोलीकांड की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता बीजेपी के खिलाफ अपना मत देगी. इस विधानसभा चुनाव में युवाओं की लाल झंडे की टीम विधानसभा में जीतकर जाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, बड़कागांव के लिए हुए रवाना, करेंगे सभा को संबोधित
ईवीएम से बंद हो मतदान
दीपांकर ने कहा कि पूरे देश में कोयला उद्योग, इस्पात उद्योग सहित अन्य उद्योगों पर सरकार ने निजीकरण का हमला किया है. इस हमले को रोकने के लिए लाल झंडा सदैव तत्पर रहेगा. पूरे देश में आर्थिक नीति को बदलने के लिए एक बड़ी लड़ाई की जरूरत है और इस लड़ाई में लाल झंडा पूरे दमखम के साथ कदम रखेगा. उन्होंने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है. दीपांकर ने कह कि चुनाव कराने वाले पदाधिकारी ही निष्पक्ष नहीं हैं. भारत से ज्यादा जिन देशों ने तरक्की कर रखी है उनके यहां भी ईवीएम से चुनाव नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- साहिबगंज में आर्सेनिक पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, कहा- नेताओं को चुनाव के दौरान ही आती है हमारी याद
एनआरसी और सीएबी से बिगड़ेगा सौहार्द्र
दीपांकर भट्टाचार्य ने एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट बिल का विरोध जताते हुए कहा कि यह देश को तबाह करने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि असम में यह प्रयोग असफल हुआ है. करीब 19 लाख लोग इससे बाहर हो गए हैं. जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग के लोग शामिल हैं. अगर यह कानून लागू होता है तो देश के करोड़ों लोग इससे प्रभावित होंगे. वहीं उन्होंने सिटीजन अमेंडमेंट बिल को सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला बिल बताया है.