धनबाद/टुंडी: गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने तोपचांची प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव के कई लोगों से मिल उनके समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक भरोसा भी दिलाया.
इसी क्रम में वे गोमो के विशुनपुर गांव पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने कहा की क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर है जिला प्रशासन से ग्रामीणों को पानी देने की बात की जाएगी. साथ ही चुनाव के बाद पाइपलाइन के जरिए पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाएगा.