धनबादःजिले के महिला थाना में लड़की पक्ष के लोगों ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया जब एक प्रेमी जोड़े ने महिला थाना पहुंचकर शादी कर ली. दरअसल, एक प्रेमी जोड़े ने कोर्ट मैरिज करने के बाद महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के सामने शादी कर ली. इसके साथ ही थाने में लिखित आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई.
महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, लगाई सुरक्षा की गुहार - महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी
धनबाद में एक प्रेमी जोड़े ने महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी रचा ली. इसके साथ ही थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई. युवती का कहना है कि उसके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ हैं.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगा: शादी की नियत से एक नाबालिग का अपहरण, आरोपी की तलाश में पुलिस
महुदा की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग
भूली के रहने वाले प्रेमी अवधेश ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से महुदा की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर महिला थाना पहुंचकर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी रचा ली. इसके साथ ही उसने बताया कि शादी के बाद उसने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक लिखित आवेदन महिला थाना में दिया.
प्रेमिका ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन शादी के लिए परिजन तैयार नहीं थे, मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा. इसके साथ ही उसने कहा कि वह नाबालिग नहीं है. इसलिए अपनी मर्जी से महिला थाना स्थित शिव मंदिर में शादी रचाई और महिला थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.