धनबादः जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल, प्रशासन ने कोविड-19 से तनाव, अकेलापन महसूस करने वालों को काउसलिंग देने का फैसला किया है, जिससे उनको तनाव, बेचैनी, अकेलापन जैसे मानसिक तनाव से राहत मिल सके.
कोरोना काल में तनाव में लोग
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का प्रकोप राज्य में लगातार बढ़ता जा रहा है, हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 55,296 पहुंच गया है. इनमें कुल 39,362 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 496 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण पिछले छह महीने से जारी लॉकडाउन के बाद भी दिन-ब-दिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं, संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी जा रहे है. वहीं कोरोना के कारण लोग अकेलापन के साथ-साथ तनाव और दुखी भी महसूस करने लगे है.