धनबाद: नगर निगम के कर्मियों ने झारखंड लोकल बॉडी एंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस के माध्यम से स्थायीकरण समेत 14 सूत्री मांगों पर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया.
वहीं, कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है. एसोसिएशन के नेता अंजनी सिंह ने बताया कि स्थायीकरण समेत 14 सूत्री मांग का ज्ञापन विभाग को सौपा गया है, लेकिन अब तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई है. स्थायीकरण सबसे प्रमुख मांग है. सरकार ने निगम से कर्मियों की सूची मांगी है, लेकिन निगम ने यह सूची सरकार को उपलब्ध नहीं कराई है.
ये भी देखें-सड़क दुर्घटना में सात साल की छात्रा की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
1अप्रैल 2019 से कर्मियों को सातवें वेतन का भुगतान किया जाना था, लेकिन यह भी अब तक नहीं हो सका है. अंजनी सिंह ने आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी वसूली में लिप्त है. जिसका ऑडियो वायरल भी हुआ है. निगम में कार्यरत चालक और कर्मियों को अवैध रूप से महज इसलिए हटा दिया गया कि कमीशन नहीं दिया गया. साथ ही कहा कि निगम कार्यालय में बंदरबांट और लूट का साम्राज्य कायम है.
ये भी देखें-हेमंत कैबेनिट में बन्ना गुप्ता बने मंत्री, ली पद और गोपनीयता की शपथ
14 सूत्री मांग यदि पूरी नहीं होती है तो आंदोलन का कड़ा रुख अख्तियार करने की चेतावनी निगम के कर्मियों ने दी है. कर्मियों की इस चेतावनी का निगम के अधिकारियों पर कोई असर पड़ता है या फिर वाकई में इन्हें एक वृहद आंदोलन करना पड़ेगा, यह तो वक्त बताएग.