झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: आईआईटी-आईएसएम में कोरोना की दहशत, हॉस्टल खाली करने का आदेश - corona in dhanbad

धनबाद के आईआईटी-आईएसएम की गिनती देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में होती है. यहां विदेशी छात्र भी पढ़ाई करते हैं, लेकिन कोरोना को लोकर यहां भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

आईटीआई-आईएसएम में कोरोना की दहशत
Corona's panic in Dhanbad's ITI-ISM

By

Published : Mar 19, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 5:22 PM IST

धनबाद: कोरोना का कहर अब झारखंड के साथ-साथ धनबाद में भी देखने को मिल रहा है. इसे लेकर झारखंड सरकार ने 14 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल को 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है.

देखें पूरी खबर

हॉस्टल खाली करने का आदेश

देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में से धनबाद के आईआईटी-आईएसएम की गिनती होती है. यहां विदेशी छात्र भी पढ़ाई करते हैं, जिसको लेकर यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वैसे छात्र जो होली के छुट्टी में घर गए हुए थे और वापस नहीं आए हैं, उन्हें अभी संस्थान में आने को भी नहीं कहा गया है और वैसे छात्र जो छुट्टी काट फंक्शन में वापस आए थे, उन छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश भी दिया गया है. यह सब 31 मार्च तक के लिए जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: आम मरीजों के लिए रिम्स प्रबंधन का निर्देश, कहा- बेवजह अस्पताल परिसर में न घूमें

कोरोना वायरस का असर

मामले में प्रबंधन ने कहा कि अगर उसके बाद भी अगर कोरोना वायरस का असर दिखा तो इस पर 31 मार्च के बाद विचार किया जाएगा. वहीं, घाना देश के रहने वाले एक छात्र ने बताया कि प्रबंधन का कहना है कि जो छात्र यहां रहना चाहते हैं वो रह सकते हैं और जो घर जाना चाहते हैं वो जा सकते हैं, लेकिन घाना से आए इस छात्र ने कहा कि पूरे विश्व में जिस तरह से कोरोना फैल रहा है वैसे में भारत अभी बहुत सुरक्षित है और वह अपने देश न जाकर यही रहेंगे.

बढ़ाई गई परीक्षा की तिथि

बता दें कि आईआईटीआई-आईएसएम के मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइजर और साबुन से सभी का हाथ धुलाया जा रहा है और उनका चेकअप किया जा रहा है, जिसके बाद ही कैंपस में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. मामले में छात्रों ने कहा कि उन्हें होस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है और वो सभी अपने घर जा रहे हैं. उसने बताया कि परीक्षा की तिथि भी बढ़ाई गई है और लाइब्रेरी को ऑनलाइन कर दिया गया है, ताकि छात्रों को दिक्कत ना हो.

Last Updated : Mar 19, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details