झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कोविड के प्रति किया गया जागरुक - पाठशाला ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

धनबाद में रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कतरास में निशुल्क संचालित विद्यालय पाठशाला ने कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान स्थानीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया.

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान.
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान.

By

Published : Jul 6, 2020, 4:55 PM IST

धनबादःकोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों के साथ पत्रकारों को भी जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर कतरास में पाठशाला परिवार ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक समारोह का आयोजन आनंद नगर में किया गया. इस दौरान लॉकडाउन में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ता, पत्रकार, स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशस्त्रि पत्र और ट्राफी साथ ही महिलाओं को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया.

लॉकडाउन की स्थिति से उत्पन्न हुई समस्याओं को देखते हुए जिले के पाठशाला परिवार ने लॉकडाउन के दौरान 3 माह तक कतरास और कोयलांचल के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच उन्हें भोजन और सूखा राशन उपलब्ध कराया. इसी के मद्देनजर रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कतरास में निशुल्क संचालित विद्यालय पाठशाला ने कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. वहीं, पाठशाला के कार्य को खबरों के रूप में आम लोगों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को भी सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में कोरोना से पहली मौत, डीसी ने की पुष्टि

कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाठशाला के संस्थापक और यूनाइटेड नेशन से कर्मवीर चक्र प्राप्तकर्ता देव कुमार वर्मा ने बताया कि जहां किसी को भी अनाज की या भोजन की जरूरत हो वह हमें सूचना दें, उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. पाठशाला के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं का एक ही मकसद है कि इस कोरोना काल में कोई भी भूखा न रहे.

पाठशाला ने तीन महीनों में करीब 5,00,000 लोगों तक एक वक्त का भोजन पहुंचाया है. साथ ही साथ 5,000 लीटर दूध और एक लाख के करीब मास्क, सैनिटाइजर और साबुन वितरित किए गए हैं. वहीं पाठशाला चित्रकारी के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास कर रही है.


सरकार के निर्देशों का करें पालन
पाठशाला संस्थापक देव कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना माहामारी से हम लोग जीत हासिल कर रहे हैं, पर यह अधूरी है, जिस तरह से अभी भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, लोगों को सावधानी और सजगता को गंभीरता से लेना चाहिए. सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details