धनबादःकोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों के साथ पत्रकारों को भी जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर कतरास में पाठशाला परिवार ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक समारोह का आयोजन आनंद नगर में किया गया. इस दौरान लॉकडाउन में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ता, पत्रकार, स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशस्त्रि पत्र और ट्राफी साथ ही महिलाओं को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया.
लॉकडाउन की स्थिति से उत्पन्न हुई समस्याओं को देखते हुए जिले के पाठशाला परिवार ने लॉकडाउन के दौरान 3 माह तक कतरास और कोयलांचल के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच उन्हें भोजन और सूखा राशन उपलब्ध कराया. इसी के मद्देनजर रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कतरास में निशुल्क संचालित विद्यालय पाठशाला ने कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. वहीं, पाठशाला के कार्य को खबरों के रूप में आम लोगों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को भी सम्मानित किया गया.