झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयास जारी, 10 हजार लोगों की जांच की तैयारी - चिरकुंडा चेक पोस्ट धनबाद

धनबाद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को आरएटी स्पेशल जांच में 10 हजार लोगों की कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

corona virus test camp
धनबाद में स्पेशल कोरोना जांच शिविर लगेगा

By

Published : Sep 7, 2020, 8:00 AM IST

धनबाद:कोयलांचल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयास में जुटा है. इसी के तहत आरएटी स्पेशल जांच में 10 हजार लोगों की जांच कराने का प्रशासन ने लक्ष्य तय किया है.


यहां लगेगा शिविर
धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार 8 सितंबर 2020 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 10 हजार लोगों की जांच कराने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए रेलवे स्टेशन, बीसीसीएल और ईसीएल की विभिन्न कोलियरी, चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, आईआईटी आईएसएम, नगर निगम कार्यालय, बैंक मोड़ सहित महत्वपूर्ण व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में आरएटी स्पेशल ड्राइव लगाने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 51,063 संक्रमित, 469 लोगों की मौत


धनबाद और गोमो स्टेशन पर सभी यात्रियों की जांच
धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा है कि तमाम वह प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ा जा सके. डीसी ने कहा है कि धनबाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो में आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी. यह जांच अभियान लगातार कई दिनों तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details