धनबाद: कतरास इलाके के अंकित राजगढ़िया पर 14 दिसंबर को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन ट्रायल हुआ था. वह झारखंड से पहले युवक थे जो कोरोना ट्रायल के लिए वैक्सीन के लिए गए थे. दूसरा और तीसरा युवक भी धनबाद का है. 21 दिसंबर को उनपर भी एम्स में पहला कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हुआ. 28 दिनों के बाद फिर उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा.
वैक्सीन लेने से पहले कागजी प्रक्रिया पूरी की
समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने पटना एम्स में तीसरे और अंतिम चरण के वैक्सीन ट्रायल में भाग लेकर झारखंड के पहले शख्स होने का गौरव हासिल किया था. उनसे प्रेरित होकर मुराईडीह के विवेक वर्णवाल और केंदुआ के चतुर्भुज कुमार ने भी वैक्सीन ट्रायल में भाग लिया. इससे पहले दोनों ने पटना एम्स में कागजी प्रक्रिया पूरी की थी. एम्स के ओर से दिए गए फॉर्म में सभी बातों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि कोरोना वैक्सीन का शरीर पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.