धनबाद:कोयलांचल में कोरोना की स्थिति विस्फोट हो गई है. देखते ही देखते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 800 हो चुकी है, लेकिन इन सभी के बीच जिले वासियों के लिए राहत देने वाली भी खबर है. प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना को मात देकर लोग घर लौट रहे हैं. सोमवार को भी 21 लोगों ने कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे.
धनबाद में जिस तरह से प्रतिदिन अब लगभग 50 से अधिक मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी के बीच राहत भरी बात यह है कि कोरोना से स्वस्थ होकर लोग अपने घर भी काफी संख्या में लौट रहे हैं. सोमवार को 21 लोगों ने कोरोना को मात देकर कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से डिस्चार्ज किए गए. स्वस्थ होने वालों में 2 महिला और 19 पुरूष शामिल है. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम कोविड-19 अस्पताल से 2 महिला सहित 21 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. सभी 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.