धनबाद: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जांच की रफ्तार तेज की गई है. इसके तहत विशेष अभियान चलाकर लोगों की जांच की जा रही है. जिले में कोरोना पर काबू पाने और उचित प्रबंधन के लिए 20 और 21 अगस्त को 10,500 लोगों की जांच की जाएगी.
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को आरएटी से टाटा स्टील जामाडोबा में 2 हजार, रेलवे हॉस्पिटल धनबाद में 500, एसीसी सिंदरी में 200, हर्ल सिंदरी में 1500, डीवीसी मैथन में 800 और एमपीएल मैथन में 1500 लोगों की जांच की जाएगी. वहीं, 21 अगस्त को आरटी पीसीआर से झरिया अंचल, गोविंदपुर, बलियापुर, बाघमारा प्रखंड और चिरकुंडा नगर पर्षद में 600-600 लोगों, धनबाद नगर निगम में 1000 लोगों की आरटी पीसीआर से कोरोना की जांच की जाएगी.
धनबाद में 20-21 अगस्त को लगेगा कोरोना जांच शिविर, 10 हजार सैंपल का लक्ष्य - धनबाद में कोरोना की दहशत
झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यभर में जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसके तहत विशेष अभियान चलाकर लोगों की जांच की जा रही है. जिले में कोरोना पर काबू पाने और उचित प्रबंधन के लिए 20 और 21 अगस्त को 10,500 लोगों की जांच की जाएगी.
![धनबाद में 20-21 अगस्त को लगेगा कोरोना जांच शिविर, 10 हजार सैंपल का लक्ष्य Campaign intensified in Dhanbad regarding corona infection test](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8471052-903-8471052-1597780050361.jpg)
इसे भी पढ़ें- दंत चिकित्सक की नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, अदालत ने जेपीएससी से मांगा जवाब
दरअसल, रैपिड एंटिजेन किट से धनबाद जिले में दो दिन में दस हजार लोगों की जांच का लक्ष्य विशेष अभियान के तहत रखा गया था. अभियान के दूसरे दिन किट खत्म हो गई. महज 2070 लोगों की ही जांच की जा सकी. पहले दिन 4255 लोगों की जांच की गई थी. दो दिनों के अभियान में 6325 लोगों की जांच की गई. पहले दिन 144 और दूसरे दिन 30 यानी दो दिन में 194 लोग संक्रमित पाए गए. अन्य जांच माध्यम से मरीजों की पहचान के बाद सोमवार को कुल 67 नए मरीज मिले थे.