धनबादःडीआरएम ऑफिस में कार्य करने वाले 27 रेल कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट की जानकारी लगने के बाद रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. रेल कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट मेगा जांच शिविर में पॉजिटिव पाई गई है. डीआरएम कार्यालय को एहतियातन रविवार तक के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.
निर्देश के अनुसार रविवार तक डीआरएम कार्यालय बंद रहेगा, लेकिन कंट्रोल रूम खुला हुआ रहेगा. अन्य विभागों के कर्मचारी वर्क फोर होम कार्य करेंगे.
सिग्नल एंड टेलीकॉम के पांच इंजीनियरिंग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेगा जांच शिविर में कुल 497 रेलकर्मियों की कोरोना जांच की गई. इनमें 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिनमे 23 पुरूष व चार महिलाएं शामिल हैं.