धनबाद: जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए तैयारी कर ली है. बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया है. बता दें इस अस्पताल में सारी सुविधाएं दी गई है ताकि मरीजों को कोई दिक्कत ना हो.
केंद्रीय अस्पताल में करीब 100 बेड सुरक्षित रखा गया है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए मैन पावर और जरूरी समान जिला प्रशासन मुहैया कराएगी. वहीं, बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि बीसीसीएल के कई एरिया में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं, धनबाद सेंट्रल अस्पताल में 70 बेड सुरक्षित रखा गया है. जहां सिर्फ पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा.