झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोविड-19 अस्पताल से पति संग घर भाग आई संक्रमित महिला, ये है वजह - धनबाद के कोविड-19 अस्पताल से भागी महिला मरीज

धनबाद में एक कोरोना संक्रमित महिला कोविड-19 अस्पताल से अपने पति के साथ घर वापस भाग आई. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी पॉजिटिव नहीं है. पीएमसीएच के एक कर्मी ने जांच के लिए पैसे मांगे थे. पैसे नहीं देने पर रिपोर्ट पॉजिटिव बना दिया गया है.

धनबाद के कोविड-19 अस्पताल से पति संग घर भाग आई संक्रमित महिला
corona Infected woman escaped from Kovid-19 hospital in Dhanbad

By

Published : Aug 12, 2020, 4:21 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 5:40 AM IST

धनबाद: जिले के एकड़ा की एक कोरोना संक्रमित महिला कोविड-19 अस्पताल से अपने पति के साथ घर वापस भाग आई. गांव वाले के विरोध के बाद उसे दोबारा अस्पताल भेजा गया है.

पति के साथ अस्पताल से भाग आई महिला मरीज

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को अपने साथ कोविड-19 अस्पताल ले गई थी और उसे भूली कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां से उसका पति बाइक पर बैठाकर उसे घर ले आया था. महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को पुरूष वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. उस वार्ड में दूसरी कोई महिला भी नहीं थी. वार्ड इंचार्ज से कहकर वह निकल गयी, लेकिन एक सहिया ने कहा कि महिला ने कोविड वार्ड के एएनएम को धमकी देकर वह चली गई.

ये भी पढ़े-झारखंडः मानव तस्करी रोकने सभी जिलों में खुलेंगे एएचटीयू थाना, निर्भया फंड का होगा इस्तेमाल

अस्पताल कर्मियों पर झूठा रिपोर्ट बनाने का आरोप

खबर मिलते ही लोयाबाद पुलिस एकड़ा बस्ती पहुंचकर महिला के पति को फटकार लगाई. थाना प्रभारी अमित मार्की ने मामले को लेकर महिला के पति से नियम विरुद्ध कार्य करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना का मामला है. अगर स्वास्थ्य विभाग शिकायत करती है तो कार्रवाई की जाएगी. महिला के पति ने कहा कि उसकी पत्नी पॉजिटिव नहीं है. पीएमसीएच के एक कर्मी ने जांच के लिए पैसे मांगे थे. पैसे नहीं देने पर रिपोर्ट पॉजिटिव बना दिया गया है.

मामले को लेकर कोविड-19 सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी राजकुमार सिंह ने कहा कि भागने को लेकर महिला पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही कोविड भूली के एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. उसकी लापरवाही हुई तो उस पर भी कार्रवाई होगी.

Last Updated : Aug 12, 2020, 5:40 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details