झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना संक्रमित अस्पतालकर्मी की मौत, परिजनों को नहीं मिली अंतिम संस्कार की इजाजत - धनबाद बीसीसीएल कर्मी खबर

धनबाद जिले में बीसीसीएल के अस्पतालकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक सेंट्रल अस्पताल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत था. इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वाले चिकित्साकर्मियों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

corona infected hospital staff dead in dhanbad
बीसीसीएल कर्मी की कोरोना संक्रमण से हुई

By

Published : Sep 12, 2020, 10:36 AM IST

धनबाद:कोविड अस्पताल में इलाजरत 59 वर्षीय एक बीसीसीएल के अस्पतालकर्मी की मौत हो गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में भर्ती कराया गया था. सेंट्रल अस्पताल में वह ड्रेसर के पद पर कार्यरत था.

अब तक दो चिकत्साकर्मियों की कोरोना से गई जान
डॉक्टरों की मानें तो बीसीसीएलकर्मी डायबिटीज से पीड़ित था. इलाज के दौरान उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं हुए. इसी के साथ जिले में मेडिकल डिपार्टमेंट से जुड़े व्यक्तियों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. इसके पूर्व एक संक्रमित महिला डॉक्टर की मौत रांची रिम्स में हुई थी. वह पीएमसीएच के पीएसएम विभाग में कार्यरत थी. मृत मेडिकल कर्मी की अंत्येष्टि प्रशासन की ओर से कराई जाएगी. घर के सदस्यों को अंतिम संस्कार कराने की इजाजत नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें-धनबादः नाबालिग के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


45 नए मामले सामने आए
शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 45 नए मामले देखने को मिले हैं. सबसे ज्यादा 25 संक्रमित धनबाद के शहरी क्षेत्र में, झरिया और निरसा प्रखंड में 7-7, गोविंदपुर में तीन और तोपचांची में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details