झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने कराया स्वाब जांच - धनबाद में कोरोना जांच शिविर का आयोजन

धनबाद के निरसा में उपायुक्त के निर्देश पर चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Aug 21, 2020, 5:11 PM IST

धनबाद: जिले में उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को निरसा के चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपना स्वाब टेस्ट करवाया. शिविर के दौरान निरसा अंचल अधिकारी, एमएन मंसूरी चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के अध्यक्ष डब्लू बाउरी और उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क रेंगते हैं वाहन

क्या कहते हैं अंचल अधिकारी

अंचल अधिकारी एमएन मंसूरी ने बताया कि धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर चिरकुंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वेच्छा से स्वाब टेस्ट करवा रहे हैं. सर्वप्रथम जांच कराने वाले व्यक्तियों को अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और पता देना अनिवार्य होगा. उसके बाद चिकित्सक उन व्यक्तियों का स्वाब टेस्ट लेंगे. जांच के दौरान दो दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी, लेकिन उससे पहले व्यक्तियों से दिए गए मोबाइल नंबर पर उनको मैसेज प्राप्त हो जाएगा. जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details