धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के तीसरे लहर में धनबाद में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में संक्रमितों की पहचान हो रही है. ओमीक्रोन ने भी झारखंड में दस्तक दे दी है. धनबाद जिला प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करने की अपील कर रखी है. 31 जनवरी तक राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगा दिया है. इस दौरान सभी प्रकार के सार्वजनिक मेले प्रतिबंधित कर दिए गए हैं, बावजूद धनबाद के लोगों में जागरुकता की कमी है और मेले का आयोजन देखने को मिल रहा है.
धनबाद में कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां, मेला का हुआ आयोजन - सरायढेला थाना क्षेत्र
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. कोयलांचल में भी यही स्थिति है. फिर भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी का नमूना दिखा धनबाद के सबलपुर में जहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मेला का आयोजन किया गया.
धनबाद नगर निगम के सरायढेला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सबलपुर में मेले का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए सैकड़ों दुकानें सजी. वहां अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं पहना था. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग किस तरह से कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं. इस मेले में जिला प्रशासन की ओर से एक भी अधिकारी और पुलिस नहीं देखी गई. ऐसे में समझ सकते हैं कि जिला प्रशासन भी कितनी सजग है. इतने बड़े आयोजन के बावजूद जिला प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं है. धनबाद जिला प्रशासन या फिर धनबाद पुलिस का कहीं कोई अता पता नहीं था.
यहां पर हजारों वर्षों से ग्राम देवता और मां काली की पूजा स्थानीय लोगों के द्वारा की जाती है. लोग अपनी मन्नतें पूरी होने के बाद यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं. इस जगह पर 7 लोग ग्राम देवता की पूजा करते हुए चटिया झुपते (नाचते-नाचते पूजा की जाती है) हैं. खौलते गर्म घी में हाथ डालते हुए वह पकवान उठाते हैं उसी पकवान से ग्राम देवता की पूजा की जाती है. उसके बाद बलि देने की भी परंपरा है. इस अनोखी पूजा को देखने के लिए धनबाद जिले के आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ अन्य जिलों के भी लोग यहां पर आते हैं लेकिन कोरोना काल में इस प्रकार का आयोजन जिला प्रशासन ने कैसे होने दिया अब इस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इस पूरे मेले में कहीं पर एक भी जिला प्रशासन के नुमाइंदे या पुलिस नहीं देखे गए.