धनबाद: ब्राह्मण कल्याण समाज के जिला स्तरीय कमिटी ने धनबाद के सुदूर गांवो में जाकर कोरोना से सावधानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान अभियान में मुख्य रूप से धनबाद बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी मौजूद रहे. समाज के बाघमरा प्रतिनिधि नर्मदेश्वर पांडेय के नेतृत्व में कई गांवों का दौरा किया गया. इसके साथ ही ब्राह्मण समाज से जुड़े कई परिवारों को दक्षिणा के रूप में खाद्य सामग्री देकर जग कल्याण की कामना की गई.
बार काउंसिल अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को एमडीएच का पाठ पढ़ाया, जिसे विस्तार से बताते हुए कहा कि एम का मतलब मास्क जिसे हम सब को इस्तेमाल करना चाहिए, डी का मतलब डिस्टेंसी और एच का मतलब हांथ जिसे हम समय समय पर धोते रहें, तभी कोरोना को मात दे सकते हैं.