झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान, लोगों को MDH का पाठ - धनबाद में कोरोना जागरूकता अभियान

धनबाद के ब्राह्मण कल्याण समाज के जिलास्तरीय कमिटी ने सुदूर गांवों में जाकर कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर मौजूद लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई.

Corona awareness campaign conducted in dhanbad
खाद्य सामग्री देते हुए अध्यक्ष

By

Published : Jun 1, 2020, 3:33 PM IST

धनबाद: ब्राह्मण कल्याण समाज के जिला स्तरीय कमिटी ने धनबाद के सुदूर गांवो में जाकर कोरोना से सावधानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान अभियान में मुख्य रूप से धनबाद बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी मौजूद रहे. समाज के बाघमरा प्रतिनिधि नर्मदेश्वर पांडेय के नेतृत्व में कई गांवों का दौरा किया गया. इसके साथ ही ब्राह्मण समाज से जुड़े कई परिवारों को दक्षिणा के रूप में खाद्य सामग्री देकर जग कल्याण की कामना की गई.

देखें पूरी खबर

बार काउंसिल अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को एमडीएच का पाठ पढ़ाया, जिसे विस्तार से बताते हुए कहा कि एम का मतलब मास्क जिसे हम सब को इस्तेमाल करना चाहिए, डी का मतलब डिस्टेंसी और एच का मतलब हांथ जिसे हम समय समय पर धोते रहें, तभी कोरोना को मात दे सकते हैं.

ये भी देखें-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पर नहीं लग रहा अंकुश, रविवार को आंकड़ा पहुंचा 635

वहीं, समाज के उत्थान भी चर्चा करते हुए कहा कि ब्राह्मण कल्याण समाज संस्था का यह उद्देश्य भी है कि समाज में एकता बनाते हुए बिना भेदभाव के सभी लोगों की मदद करें. इस कोरोनाकाल में अपने समाज को अन्य समुदाय के लोगों की मदद के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details