धनबाद: जिला में एन एच चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सम्बंधित कई विवाद सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बाघमारा के अंतर्गत महुदा राजगंज एन एच के कतरास लिलौरी स्थान फाटक के पास का है. जहां भू-अर्जन विभाग के आदेश पर एक कोक प्लांट के दीवार को तोड़ा गया. इस दौरान प्लांट के कर्मी ने विरोध भी जताया पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और तैनात प्रशासन के बल के आगे उसकी एक न चली.
नहीं मिला है मुआवजा
प्लांट के कर्मी और प्लांट मालिक का यह कहना है कि यह जमीन मेरे पूर्वजों की है, जिसे सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत अधिग्रहित की गई, इससे हमें आपत्ति नहीं है, पर अबतक कोई मुआवजा नहीं मिला है. विभाग का यह कहना है कि विवादित जमीन के कारण भू-अर्जन सम्बन्धित न्यायालय हजारीबाग को मुआवजे की राशि जमा कर दी गयी है।जबकि विवाद को लेकर उच्च न्यायलय में मामला लम्बित है. विभाग ने कोविद 19 के प्रकोप का फायदा उठाते हुए, हमें बिना मौका दिये यह कार्रवाई की है जो सरासर गलत है.