झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंदरी हर्ल कंपनी में नौकरी न देने की मांग को लेकर, ठेका मजदूरों ने किया गेट जाम कर किया प्रदर्शन

शुक्रवार को एफसीआई के सैकड़ों ठेका मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर सिंदरी हर्ल कंपनी के मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते मजदूर

By

Published : Jul 27, 2019, 11:16 AM IST

धनबाद: खाद कारखाना में पूर्व कार्यरत सप्लाई मजदूरों ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के मुख्य गेट को जाम कर प्रदर्शन किया. इस मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. मांग पूरी नहीं होने पर पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलासाल 2002 में सिंदरी खाद कारखाना में मजदूरों को बिना किसी मुआवजे के अचानक काम से हटा दिया गया और फैक्ट्री बंद कर दी गई. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की आधारशिला सिंदरी में रखी गई थी. ऐसे में एफसीआई के पूर्व ठेका मजदूरों को एक उम्मीद जगी थी कि उन्हें जल्द ही नई कंपनी में रोजगार मिलेगा. कई बार वार्ता होने के बावजूद नतीजा सिफर रहा. जिसके बाद आक्रोशित मजदूरों ने आज कंपनी के मुख्य गेट को जाम कर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details