झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: आदिवासी जमीन पर हो रहा चर्च का निर्माण, सिंदरी विधायक ने की कार्रवाई की मांग

धनबाद में कुछ दलित परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वहां पर आदिवासी की जमीन को धोखे से मकान बनाने के नाम पर चर्च का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने विरोध किया है.

धनबाद: आदिवासी की जमीन पर हो रहा चर्च का निर्माण
Construction of church on tribal land in Dhanbad

By

Published : Jun 23, 2020, 8:15 PM IST

धनबाद:झारखंड में सरकार बदलते ही ईसाई मिशनरियां सक्रिय हो गयी है और तेजी से धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है. यह आरोप सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने लगाया है. विधायक बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे थे, जहां सूचना मिली थी कि की कुछ दलित परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वहां पर आदिवासी जमीन को धोखे से मकान बनाने के नाम पर लेकर चर्च का निर्माण कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

चर्च निर्माण का विरोध

झरिया के अग्नि प्रभावित इलाकों से विस्थापित कर सैकड़ों गरीब परिवारों को बेलगड़िया टाउनशिप में बसाया गया था. यहीं पर पिछले दिनों एक परिवार से अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले एक शख्स ने घर बनाने के नाम पर लगभग 3.5 डिसमिल जमीन ली और घर बनाते बनाते वहां पर चर्च का निर्माण कर डाला और आसपास के कुछ परिवारों को भी ईसाई धर्म में परिवर्तित करा दिया. मीडिया में खबर आने के बाद विधायक इंद्रजीत महतो वहां पहुंचे तो पाया कि स्थानीय लोग चर्च निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मेजर ध्यानचंद अवार्ड के लिए पूर्व ओलंपियन मनोहर टोपनो ने दिया आवेदन, कहा- खुद पर है भरोसा

उचित कार्रवाई की मांग

लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों को बरगलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है. विधायक इंद्रजीत महतो ने प्रलोभन देकर धर्म प्रचार करने और गलत तरीके से आदिवासियों की जमीन को हड़पकर अपने नाम कराकर धर्म परिवर्तन कराने का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने कहा है कि अगर इस पर तुरंत एक्शन नहीं लिया गया तो वो मामले को विधानसभा में उठाएंगे. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में पूछताछ के लिए दो यूथ मोमेंट के सदस्यों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details