झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन से नाराज है सरकार में शामिल पार्टी, कहा - माइनॉरिटी के मुद्दों पर नहीं हो रहा काम - धनबाद न्यूज

राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में शामिल दलों की नाराजगी रह-रहकर सामने आती रहती है. एकबार फिर कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से नाराजगी जताई है.

Congress working state president statement
Congress working state president statement

By

Published : Jul 21, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 12:37 PM IST

शहजादा अनवर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस

धनबादः राज्य सरकार में शामिल पार्टी उनके कार्यों से खफा चल रही हैं. कांग्रेस पार्टी सरकार के कार्यों से संतुष्ट नहीं दिख रही है. सरकार के ऊपर माइनॉरिटी के अनुरूप काम नहीं करने का आरोप कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने लगाया है. उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी के मुद्दे का निराकरण सरकार नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे मंत्री, 3 पुलिसकर्मी घायल

धनबाद के सर्किट हाउस में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कई जन कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार की कई उपलब्धियां भी रही हैं लेकिन अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों की चिंता सरकार को नहीं है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग के मामले में सरकार को दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत थी, लेकिन यहां कमी देखने को मिली. अल्पसंख्यक संबंधित बोर्ड निगम और आयोग का गठन सरकार के द्वारा नहीं किया गया है. सरकार की तरफ से इस बात का जवाब अब तक नहीं मिल सका है. विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री से अविलंब निर्णय लेने की मांग कार्यकारी अध्यक्ष ने की है.

मॉब लिंचिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राज्य की सरकारों को निर्देश भी दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए मॉब लिंचिंग पर अविलंब सरकार को कानून बनाने की जरूरत है. अल्पसंख्यक मदरसा बोर्ड और माइनॉरिटी फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन बनाने की मांग अल्पसंख्यक मोर्चा ने की है. वक्फ बोर्ड और उर्दू एकेडमी का गठन इस राज्य में जल्द कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 3400 उर्दू शिक्षकों की बहाली का मामला सरकार के पास अभी भी पेंडिंग है. माइनॉरिटी से संबंधित सभी पेंडिंग कार्यों को जल्द करने की मांग की गई है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 12:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details