धनबाद: बाघमारा के सिजुवा में रहने वाले कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने सीएम को ट्रक पर लोडिंग करने वाले मजदूरों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा.
सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर कांग्रेस प्रदेश सचिव ने ट्रक लोडिंग करने वाले मजदूरों की समस्या की ओर आकृष्ट करते हुए बताया कि इन दिनों मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति हो गई है. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में मजदूर बाघमारा क्षेत्र में हैं. जो विभिन्न कोलियरियों में ट्रक लोडिंग कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. वहीं, अब इस लॉकडाउन के कराण सभी मजदूरों का काम पूरी तरह से बंद है.