धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर कृषि कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस के ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों पर जबरदस्ती कानून को सौंपा गया है, केंद्र सरकार इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस ले, नहीं तो आंदोलन थमने वाला नहीं है.
धनबाद: कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 20 फरवरी को प्रमंडलीय कार्यालय में होगा धरना प्रदर्शन - Movement of farmers against agricultural law
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. कांग्रेस पार्टी भी किसानों के समर्थन में लगातार आंदोलन कर रही है. बुधवार को हजारीबाग के रणधीर वर्मा चौक पर कृषि कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस के ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया.
![धनबाद: कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 20 फरवरी को प्रमंडलीय कार्यालय में होगा धरना प्रदर्शन Congress protests against agricultural law in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10576830-1058-10576830-1612975480546.jpg)
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
इसे भी पढे़ं: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सरकार को चेतावनी, स्कूल खोलने की दें मंजूरी नहीं तो करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी प्रखंड कार्यालयों में धरना प्रदर्शन किया. 13 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 20 फरवरी को प्रमंडलीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक किसानों के समर्थन में कांग्रेस आंदोलन को तैयार है.