धनबादः कतरास मस्जिद पट्टी में रहने वाले कांग्रेस नेता जावेद रजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता तलवार तथा पिस्टल लिए हुए हैं. वीडियो को देख यह कहा जा रहा है कि कतरास मस्जिद पट्टी निवासी कांग्रेस नेता जावेद रजा एक विवाद के दौरान तलवार और पिस्टल चमका रहे हैं.
इस पूरे वीडियो को आमिर राइस नाम के एक सख्स ने डीजीपी एमवी राव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है. आमिर रईस ने यह आरोप भी लगाया है कि कतरास थाना के एसआई सीताराम प्रसाद पैसे लेकर अपराधी को बचाने का प्रयास कर रही है.