धनबाद: कांग्रेस नेता शेख गुड्डू अपने समर्थकों के साथ मधुबन थाना अंतर्गत सिनीडीह में कतरास-नवागढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल, शेख गुड्डू ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके वाहन को विधायक ढुल्लू महतो ने अपने वाहन से टक्कर मारी है.
धनबादः कांग्रेस नेता शेख गुड्डू ने किया सड़क जाम, विधायक ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी की मांग - dhanbad news
धनबाद में कांग्रेस नेता शेख गुड्डू अपने समर्थकों के साथ कतरास-नवागढ़ मुख्य मार्ग में धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता शेख गुड्डू ने किया सड़क जाम
ये भी पढ़ें-JMM के निशाने पर केंद्र सरकार, कहा- मिसमैनेजमेंट से बढ़े हैं कोरोना के मामले
घटना को लेकर शेख गुड्डू ढुल्लू महतो की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए हैं. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है. आने-जाने वाले राहगीरों को भी रोका जा रहा है. वहीं, शेख गुड्डू ने कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी सड़क जाम जारी रहेगा.