धनबाद: जिला के जामाडोबा डीएवी स्कूल में बीपीएल कोटे से नामांकन नहीं होने पर कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता शमशेर अलाम ने डीएसई इंदु भूषण पर आरोप लगाया कि वे आरएसएस और भाजपा के इशारे पर अल्पसंख्यक छात्रों का बीपीएल के तहत डीएवी में एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं.
कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने धनबाद डीएसई पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नहीं होने दे रहे अल्पसंख्यकों का एडमिशन - Dhanbad News in Hindi
धनबाद के डीएवी में बीपीएल के तहत अलंपसंख्यक छात्रों का एडमिशन नहीं होने पर कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने डीएसई इंदु भूषण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर इंदु भूषण इन छात्रों का एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता शमशेर आलम और डीएसई इंदु भूषण के बीच बहस भी हुई.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेता शमशेर अलाम अभिभावकों के साथ डीएसई कार्यालय पहुंचे, जहां डीएसई अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने फोन कर उन्हें बुलाया. उनके आने के बाद कांग्रेस नेताओं और डीएसई की बैठक हुई. बैठक में दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता शमशेर अलाम को डीएसई ने अपशब्द भी कहा. जिसके बाद डीएसई ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.