झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रणविजय सिंह पहुंचे कोलडंप, सुनी लोकल सेल मजदूरों की समस्या - कांग्रेस नेता रणविजय सिंह पहुंचे कोलडंप

धनबाद में कोलडंप के लोकल सेल के मजदूरों ने अपनी परेशानियों से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह को अवगत करवाया. मजदूरों ने कहा कि लोकल सेल बंद हो जाने पर आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है.

Congress state secretary Ranvijay Singh arrives at coal dump
कांग्रेस नेता रणविजय सिंह पहुंचे कोलडंप

By

Published : Jun 2, 2020, 7:39 PM IST

धनबाद: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह जिले के बाघमारा स्थित निचितपुर कोलडंप पंहुचे. इस दौरान कोलडंप के लोकल सेल के मजदूरों ने प्रदेश सचिव को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

वहीं, मजदूरों ने प्रदेश सचिव को बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीने से ट्रक लोडिंग का काम बंद है. वे कोलडंप में ट्रक लोडिंग कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन लोडिंग का काम बंद होने से उनकी स्थिति खराब हो चुकी है. सभी मजदूरों ने कहा कि लोकल सेल बंद हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. वहीं, लोकल सेल मजदूरों ने कहा कि इस संकट काल में उन्हें उचित मदद मिलना चाहिए, जिसमें वे अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें.

ये भी पढ़ें- झारखंड की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की काली छाया, रेवेन्यू कलेक्शन के लिए उठाए जा रहे कदम

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने सभी लोकल सेल मजदूरों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द बीसीसीएल के महाप्रबंधक और बीसीसीएल के सीएमडी से बात कर लोकल सेल चालू करवाया जाएगा. इस मौके पर राजा खान, राम पदार्थ राम, चांद खान, रवि कुमार, कारा भुइयां सहित अन्य लोकल सेल मजदूर उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details