झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाषा विवाद से झारखंड में अशांति का माहौल, सरकार को विचार करने की जरूरतः प्रदीप बलमुचु - धनबाद न्यूज

धनबाद में कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु ने कहा कि भाषा विवाद की वजह से राज्य में अशांति का माहौल बन गया है. भाषा विवाद को शीघ्र खत्म करना होगा. इसे लेकर राज्य सरकार को एक बार विचार करने की जरूरत है.

Congress leader Pradeep Balmuchu
भाषा विवाद से झारखंड में अशांति का माहौल

By

Published : Feb 6, 2022, 8:10 PM IST

धनबादः डिगवाडीह के जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में जिला कांग्रेस की ओर से अभिनंदन सह मिलन समारोह आयोजन किया गया. इस समारोह में कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु पहुंचे, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, आरएन चौबे, जोगिंदर सिंह योगी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः1932 के आधार पर स्थानीय नीति की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, भोजपुरी, मगही और अंगिका को भी हटाने की मांग

समारोह में उपस्थित दर्जनों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. कांग्रेस में वापस आने के लिए प्रदीप ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का आभार प्रकट किया और कहा कि संगठन को राज्य में अधिक मजबूत करना है. कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु ने कहा कि झारखंड में हाल के दिनों में भाषाई विवाद गहराता जा रहा है. इससे राज्य में अशांति का माहौल बन रहा है. राज्य सरकार को इस मुद्दे पर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है.

देखें पूरी खबर

लोगों को ऐसा लग रहा है कि भाषा के आधार पर ही झारखंड के नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी. जिस भाषा की प्राथमिकता झारखंड में नहीं मिल पाएगी, उसमें शायद नौकरी नहीं मिल सकेगी. इस बात को लेकर ही विशेषकर युवाओं में अशांति का माहौल बना हुआ. प्रदीप ने कहा कि सरकार को इस अशांति को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. भाषा लोगों को एक दूसरे के नजदीक लाता है. भाषा लोगों के बीच दोस्ती कराती है. लेकिन आज भाषा ही एक बहुत बड़ा विवाद बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details