झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की कार से टक्कर के बाद महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने कार चालक को धुना - कांग्रेस नेता की कार

धनबाद में कांग्रेस नेता की कार की टक्कर से हादसा हो गया. बेनागोड़िया दुर्गामंदिर के पास हादसे में महिला की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर धुना.

Congress leader car accident
बेनागोड़िया दुर्गामंदिर के पास हादसा

By

Published : Aug 24, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 4:03 PM IST

धनबाद/निरसा: धनबाद में कांग्रेस नेता की कार की टक्कर से एक महिला की मौत (car accident Dhanbad ) हो गई. इससे आसपास के लोगों का पारा चढ़ गया. गुसाए लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. मामला बेनागोड़िया दुर्गामंदिर (Benagodia Durga temple dhanbad) के पास का है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में बदसलूकी का एक और VIDEO वायरल, अब पति-पत्नी को दरिंदों ने बनाया निशाना

धनबाद के पंचेत ओपी थाना अंतर्गत बेनागोड़िया दुर्गामंदिर के पास देर रात एक ऑल्टो कार ने एक महिला को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि कार एक कांग्रेस नेता की थी और उसमें तीन लोग सवार थे. सभी नशे में थे. हादसे के बाद दो लोग भागने में कामयाब रहे, जबकि चालक पब्लिक के चंगुल में फंस गया. हादसे से गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की.

मुखिया पति ने यह बताया


बाद में सूचना पर पहुंचे पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रौशन बारी मौके पर पहुंचे और महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती करने के लिए भेजा. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कार सवार चालक को धनबाद हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और कांग्रेस अध्यक्ष का नेम प्लेट लगी कार को ओपी ले जाया गया है.


कार पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष की नेम प्लेटः इस संबंध में बेनागोड़िया के मुखिया पति सह भाजपा नेता भगतु महतो ने बताया महिला का नाम रातूली महतो (64) है. स्थानीय लोगों का कहना है कार में सवार सभी लोग नशे में धुत थे. बताया जा रहा है कार किसी झरिया के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष की है. पुलिस मामले की जांच कर रही.

Last Updated : Aug 24, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details