धनबाद:बढ़ते पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों के खिलाफ शुक्रवार को जिला कांग्रेस इकाई की ओर विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. पुराना बाजार से जय प्रकाश चौक तक मशाल जुलूस निकालकर नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला जुलूस, पीएम मोदी का फूंका पुतला
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, BJP के खिलाफ की नारेबाजी
देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर धनबाद में कांग्रेस इकाई की ओर विशाल मशाल जुलूस निकाला गया और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटाने की अपील
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना लोगों की कमर पहले ही तोड़ चुकी है. ऊपर से केंद्र सरकार की इस मूल्य वृद्धि ने लोगों का जिना मुहाल कर दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करें. अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मनमोहन सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम जिस प्रकार थे कम से कम वही दर एक बार फिर से कर दें, ताकि लोगों को राहत मिल सके.