धनबादः कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वार रूम संचालित किया, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, तो बुधवार को इस वार रूम का समापन किया गया.
यह भी पढ़ेंःपूर्व विधायक ने झिलिया में बने दो पिलर का किया मुआयना, समस्याओं से हुए अवगत
समापन समारोह को संबोधित करने हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सेवा कार्य को देख भाजपा विधायक पहुंचे, जो सराहनीय था. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में बेहतर काम किया है, जिसकी प्रशंसा पूरे राज्य में की जा रही है.
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता चालू रहेगी एंबुलेंस सेवा
कोरोना मरीजों की सहायता के लिए 16 मई को कोरोना वार रूम का उद्घाटन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेता अशोक सिंह की ओर से एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई ताकि कोरोना से परेशान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके. इस वार रूम के जरिए मरीजों को बेड, ऑक्सीजन और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई.
कार्यकर्ता किए गए सम्मानित
कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि बुधवार को कोरोना वार रूम बंद हो रहा है लेकिन एंबुलेंस सेवा चालू रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को कभी भी जरूरत हो, तो निःशुल्क सेवा ले सकते हैं. इसके साथ ही समारोह के दौरान बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया.