धनबादः जिला कांग्रेस कमेटी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई. तोपचांची झील में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर तोपचांची स्थित मुख्य चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके विशद व्यक्तित्व व उनके बताये गए रास्ते पर प्रेरणा लेने का संकल्प लेते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से झीलगृह में कांग्रेस का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान स्वतंत्रता सेनानी थे, भारतीय इतिहास के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का सराहनीय व महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे, उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के क्रम में " आजाद हिंद फौज " का गठन किया, इनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया एवं तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया.
ऐतिहासिक रूप से तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो रेलवे स्टेशन से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को अंतिम बार देखा गया था. इसी क्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तोपचांची स्थित मुख्य चौक पर नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर सभी कांग्रेसजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.