झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झरिया विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह आगे, समर्थको में उत्साह की लहर - Congress candidate of Jharia Assembly seat ahead

धनबाद जिले के झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्यासी पूर्णिमा सिंह आगे चल रही है. जिसके बाद समर्थको में काफी खुशी का माहोल है.

Congress candidate Purnima Singh of Jharia Assembly seat ahead
समर्थक

By

Published : Dec 23, 2019, 12:17 PM IST

धनबाद: झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्यासी पूर्णिमा नीरज सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह से आगे चल रही है. इसे लेकर पूर्णिमा सिंह के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019ः पलामू प्रमंडल की सभी 9 सीटों का LIVE अपडेट

समर्थक इसे बदलाव की जीत बता रहे है. रुझान के अनुसार कांग्रेस प्रत्यासी पूर्णिमा सिंह को 4333 मत मिले है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह 3306 मत अभी तक मिला है. वहीं, दूसरे चक्र में 7267 रागिनी सिंह जबकि पूर्णिमा सिंह को 9877 मत मिले है. पूर्णिमा सिंह 2610 मतों से आगे चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details