धनबाद:धनबाद में भाजपा के प्रत्याशी पीएन सिंह के सामने महागठबंधन ने भी पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद धनबाद पहुंचे और पत्रकारों को संबोधित किया. कीर्ति आजाद ने अपने आपको झारखंड का निवासी बताया और बीजेपी प्रत्याशी पीएन सिंह को बाहरी उम्मीदवार बताया. उन्होंने बताया कि 11 वर्षों तक मैंने बोकारो के स्टील प्लांट में नौकरी की है और मेरी रोजी रोटी यहीं से चलती थी.
एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि धनबाद में बेरोजगारी, पलायन, असंगठित मजदूरों की समस्या, बिजली और पानी की समस्या पर आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. यहां के लोग सरकार से त्रस्त हैं और बदलाव चाहते हैं.
धनबाद में उनके हो रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है कि किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट दिए जाने से लोग विरोध करते हैं, क्योंकि धनबाद में भी एक दो नहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्हें टिकट मिलनी चाहिए थी, लेकिन उसके बावजूद पार्टी ने मुझे टिकट दिया है और समय आते-आते सारा विरोध खत्म हो जाएगा. उन्होंने सभी कांग्रेसियों से और घटक दलों से मिलकर धनबाद का चुनाव जीतने की बात कही है.
आपको बता दें कीर्ति झा आजाद के धनबाद पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और कीर्ति वापस जाओ के खूब नारे भी लगाए. लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई है. और दोनों ही पार्टी के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट चुके हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की जनता जनार्दन धनबाद से अपना आशीर्वाद किसे देती है.