धनबाद:जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की नृशंस हत्या को लेकर कांग्रेस ने भी प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. हत्या के बाद शंकर रवानी के साथी नेताओं ने शंकर रवानी की ओर से जानमाल की सुरक्षा की गुहार प्रशासनिक अधिकारियों से लगाने का दावा किया था. इस दावे पर कांग्रेस पार्टी ने वैसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जिन अधिकारियों को यह सूचना प्राप्त हुई थी.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी की हत्या की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि घटना चाहे जिस भी कारण से हुई है. पुलिस को तत्परता दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को लगता है कि उसकी जान को खतरा है और अगर वह इसकी सूचना पुलिस को देता है. ऐसे में पुलिस को उस व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. अगर इसमें कहीं भी चूक होती है, तो ऐसे मामलों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि पुलिस जनता की सेवा करने और उसकी सुरक्षा के लिए ही है. व्यक्ति चाहे पार्टी से जुड़ा हो या साधारण व्यक्ति ही क्यों न हो.