झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM नेता की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल, CM से कार्रवाई की मांग - जेएमएम नेता की हत्या पर कांग्रेस ने प्रशासन को ठहराया दोषी

जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की नृशंस हत्या को लेकर कांग्रेस ने भी प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटना हुई है.

JMM नेता की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल
congress-blamed-administration-on-murder-of-jmm-leader-in-dhanbad

By

Published : Oct 12, 2020, 8:56 AM IST

धनबाद:जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की नृशंस हत्या को लेकर कांग्रेस ने भी प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. हत्या के बाद शंकर रवानी के साथी नेताओं ने शंकर रवानी की ओर से जानमाल की सुरक्षा की गुहार प्रशासनिक अधिकारियों से लगाने का दावा किया था. इस दावे पर कांग्रेस पार्टी ने वैसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जिन अधिकारियों को यह सूचना प्राप्त हुई थी.

देखें पूरी खबर
हत्या की घटना पर दुख प्रकट

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने जेएमएम नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी की हत्या की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि घटना चाहे जिस भी कारण से हुई है. पुलिस को तत्परता दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को लगता है कि उसकी जान को खतरा है और अगर वह इसकी सूचना पुलिस को देता है. ऐसे में पुलिस को उस व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. अगर इसमें कहीं भी चूक होती है, तो ऐसे मामलों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि पुलिस जनता की सेवा करने और उसकी सुरक्षा के लिए ही है. व्यक्ति चाहे पार्टी से जुड़ा हो या साधारण व्यक्ति ही क्यों न हो.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में ऑनर किलिंग, चचरे भाई-बहन को जिंदा जलाया

जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर सुरक्षा की मांग शंकर रवानी ने की थी और पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए तो यह पुलिस की एक बहुत बड़ी चूक है. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हैं कि आखिर उन्हें सुरक्षा क्यों प्रदान नहीं की गई. पुलिस की ओर से सुरक्षा नहीं दिए जाने के कारण ही दो लोगों की जाने गई है. यह बहुत ही गंभीर मामला है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details