झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिर गहराया ढुल्लू-जलेश्वर का कोल डंप विवाद, डीओ को लेकर समर्थकों में टकराव - ढुल्लू-जलेश्वर का कोल डंप विवाद

सोमवार को बाघमारा बीसीसीएल के ब्लॉक 02 में विधायक ढुल्लू महतो समर्थकों के साथ जलेश्वर महतो के समर्थकों ने डीओ लगाया. जिसमें दोनों पक्षों में टकराव की संभावना बढ़ गई. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 थाना की पुलिस सहित अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर पूरे ब्लॉक 02 को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.

Conflicts between Dullu and Jaleshwar's supporters over coal dump in Baghmara
फिर गहराया ढुल्लू-जलेश्वर का कोल डंप विवाद

By

Published : Sep 1, 2020, 4:49 PM IST

बाघमारा/धनबादःधनबाद में बाघमारा में कोयला पर वर्चस्व की लड़ाई फिर शुरु हो गई है. कोल डंप को लेकर विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों में टकराव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बाघमारा बीसीसीएल के ब्लॉक 02 में विधायक ढुल्लू महतो समर्थकों के साथ जलेश्वर महतो के समर्थकों ने डीओ लगाया. जिसके बाद लोडिंग को लेकर दोनों पक्षों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और दोनों पक्षों में टकराव की संभावना बढ़ गई.

फिर गहराया ढुल्लू-जलेश्वर का कोल डंप विवाद

ब्लॉक 02 छावनी में तब्दील

इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 थाना की पुलिस सहित अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर पूरे ब्लॉक 02 को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. बेनीडीह, जमुनिया सहित नदखुरकी कोल डंप में 35 गाड़ियों का डीओ आवंटन विभाग की ओर से किया गया था. जिसे ब्लॉक 02 प्रबंधन ने रदद् कर दिया. दोपहर में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति जमुनिया कोलयरी पहुंचे. जमुनिया कोलयरी के मजदूरों से जानकारी ली, इस दौरान तोपचांची इंस्पेक्टर रामप्यारे राम भी मौके पर मौजूद रहे. जिला प्रशासन मजिस्ट्रेट के रूप में पंचायती राज पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव को ब्लॉक दो में डियूटी दे दिया. पुलिस की छावनी को देख कोई भी समर्थक आसपास नहीं फटके.

देखें पूरी खबर

मजदूरों का जलेश्वर पर आरोप

मजदूरों का आरोप है कि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों की वजह से मजदूरों को काम नहीं मिलता है, जबकि विधायक ढुल्लू महतो ने मजदूरों के हित के लिए काम शुरू कराया तो हंगामा करके डीओ कैंसिल करवा दिया. इनके समर्थकों के हंगामे की वजह से डीओ वापस हो जाता है और मजदूरों को काम नहीं मिल पाता है.

फिर गहराया ढुल्लू-जलेश्वर का कोल डंप विवाद

क्या कहते हैं मजदूर नेता

मजदूर नेता बालदेव वर्मा ने विधायक ढुलू महतो और उनके समर्थकों पर आरोप लगाते हुए यह कहा है कि कोयला लोडिंग प्वाइंट पर अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर हमेशा ही विवाद करवाते हैं. इसलिए आज तनाव के कारण आवंटित डीओ वापस हो गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधन जल्द ही लोडिंग शुरू कर मजदूरों को रोजगार दे नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-धनबाद बीसीसीएल प्रबंधन को जेएमएम की चेतावनी, 1 सितंबर तक मजदूरों को नहीं मिला काम तो होगा आंदोलन

लोडिंग दोबारा शुरू कराने की कोशिश

तोपचांची इंस्पेक्टर रामप्यारे राम ने कहा कि भिड़ंत की संभावना को देखते हुए पुलिस बल जिला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तैनात किया गया था. अभी स्थिति सामान्य है. दोनों पक्षों से बात कर जल्द ही लोडिंग चालू कराया जाएगा.

बहरहाल जिस तरह से कोयला लोडिंग में वर्चस्व को लेकर आज जिस तरह से ढुल्लू और जलेश्वर समर्थक फिर आमने-सामने आ चुके हैं. इसका परिणाम आनेवाले दिनों में भयावह ही होगा, साथ ही हमेशा की तरह स्थानीय मजदूर फिर भूखे मरने को लेकर विवश हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details