बाघमारा/धनबादःधनबाद में बाघमारा में कोयला पर वर्चस्व की लड़ाई फिर शुरु हो गई है. कोल डंप को लेकर विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों में टकराव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बाघमारा बीसीसीएल के ब्लॉक 02 में विधायक ढुल्लू महतो समर्थकों के साथ जलेश्वर महतो के समर्थकों ने डीओ लगाया. जिसके बाद लोडिंग को लेकर दोनों पक्षों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और दोनों पक्षों में टकराव की संभावना बढ़ गई.
ब्लॉक 02 छावनी में तब्दील
इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 थाना की पुलिस सहित अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर पूरे ब्लॉक 02 को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. बेनीडीह, जमुनिया सहित नदखुरकी कोल डंप में 35 गाड़ियों का डीओ आवंटन विभाग की ओर से किया गया था. जिसे ब्लॉक 02 प्रबंधन ने रदद् कर दिया. दोपहर में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति जमुनिया कोलयरी पहुंचे. जमुनिया कोलयरी के मजदूरों से जानकारी ली, इस दौरान तोपचांची इंस्पेक्टर रामप्यारे राम भी मौके पर मौजूद रहे. जिला प्रशासन मजिस्ट्रेट के रूप में पंचायती राज पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव को ब्लॉक दो में डियूटी दे दिया. पुलिस की छावनी को देख कोई भी समर्थक आसपास नहीं फटके.
मजदूरों का जलेश्वर पर आरोप
मजदूरों का आरोप है कि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों की वजह से मजदूरों को काम नहीं मिलता है, जबकि विधायक ढुल्लू महतो ने मजदूरों के हित के लिए काम शुरू कराया तो हंगामा करके डीओ कैंसिल करवा दिया. इनके समर्थकों के हंगामे की वजह से डीओ वापस हो जाता है और मजदूरों को काम नहीं मिल पाता है.