धनबादः एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय का जर्जर भवन इन दिनों हादसे को दावत दे रहा है. पांच वर्ष पूर्व एग्यारकुण्ड प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण करोड़ों की लागत से किया गया था. महज पांच साल में ही प्रखंड कार्यालय में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं. छत का पानी दीवारों में पसीज रहा है. इसी हालत में प्रखंडकर्मी भय के माहौल में कार्य करने को विवश हैं.
ये भी पढ़ेंः रिम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, डर के साये में रहते हैं छात्र
बता दें कि मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में अपना कार्य करवाने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर छज्जा का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा. जिसके कारण वह व्यक्ति कुछ देर के लिए बेहोश हो गया. काफी देर बाद उसके होश आया. एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में दर्जनों कमरे हैं, जहां हर विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी प्रतिदिन डर के साये में कार्य करते हैं. कहीं कोई बड़ी घटना ना हो इस बात का डर हमेशा लोगों को बना रहता हैं.
इस मुद्दे पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन का कहना है कि इस भवन का निर्माण 5 वर्ष पूर्व जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार थी उस वक्त हुआ था. निर्माण के दौरान भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विरोध किया गया था. ठेकेदार की मनमानी के कारण यह भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जिसकी जानकारी झामुमो उपायुक्त को पत्राचार के माध्यम से देगा. जो भी ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण में भ्रष्टाचार किए हैं उन पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे.
पंचायत समिति सदस्य रंजय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से भवन निर्माण में काफी भ्रष्टाचार हुआ है. जिसके कारण नवनिर्मित भवन में महज 5 वर्षों में दरारें और सीलन पड़नी लगी है. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण में खूब लूट हुई है. प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में लोग अपने कार्य को लेकर पहुंचते हैं. वर्तमान स्थिति ऐसी है कि बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. आखिर इसका जिम्मेवार कौन है? विभाग इस पर संज्ञान लेते हुए भवन की मरम्मत कराए.
इस पूरे मामले में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सच है कि प्रखंड कार्यालय में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं और सीलन भी हो रही हैं. भय के माहौल में कर्मी कार्य कर रहे हैं, इन सारे बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए उपायुक्त महोदय को सूचना करूंगा ताकि जल्द से जल्द भवन की मरमता हो सके.