झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mining business in Dhanbad: जिला खनन इंस्पेक्टर के खिलाफ न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज, थाना को जांच का निर्देश - Dhanbad news

धनबाद में जिला खनन इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि खनन इंस्पेक्टर ने कोयला लोड ट्रक को जबरदस्ती रोका और रंगदारी के रूप में 15 हजार रुपये लिए.

District Mining Inspector
जिला खनन इंस्पेक्टर

By

Published : Feb 24, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:06 PM IST

जानकारी देते अधिवक्ता

धनबादः जिला खनन इंस्पेक्टर राहुल कुमार के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. यह आरोप यूपी के दो युवा व्यवसायियों ने लगाया है. इसको लेकर धनबाद सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है. इस मामले में कोर्ट ने शुक्रवार को बरवाअड्डा थाने को जांच करने का निर्देश दिया है. निर्भय प्रकाश की अदालत ने यह निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ेंःकोयलांचल में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला, सफेद पत्थर और बालू लदे 9 वाहन जब्त

युवा व्यवसायी शिवा सिंह और उनके साथी सौरभ ने अधिवक्ता के माध्यम से मामला दर्ज करवाया है. अधिवक्ता सुरेश मिश्रा ने बताया कि 16 फरवरी को कोयला लदा ट्रक बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड से गुजर रहा था. इस दौरान जोड़ापीपल के पास खनन इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने पुलिस बल के साथ ट्रक को रोका और पैसे की मांग की. इसके बाद इंस्पेक्टर ने जबरदस्ती 15 हजार रुपये लिए और धमकी देते हुए कहा कि कोयला का कारोबार करना है तो 15 हजार रुपए हर महीने रंगदारी देनी होगी.

अधिवक्ता ने कहा कि इस मामले में साक्ष्य के साथ धनबाद सिविल कोर्ट में केस दर्ज किया गया है. न्यायालय ने बरवाअड्डा थाने की पुलिस को मामले के जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एसीबी और एससपी से भी लिखित शिकायत की है. युवा व्यवसायी शिवा ने कहा कि वे बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरियों से कोयले का उठाव करते हैं. यूपी से कोयले की खरीदारी के लिए धनबाद पहुंचते हैं.

सौरव ने कहा कि इस तरह से खनन विभाग के अधिकारी परेशान करेंगे तो हम व्यवसाय कैसे करेंगे. वहीं मामले में खनन इंस्पेक्टर से पक्ष जानने जिला खनन कार्यालय पहुंचे, लेकिन खनन इंस्पेक्टर राहुल कुमार अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर अपने कार्यालय में मौजूद थे. जिला खनन पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की. लेकिन बात करने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details