झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: चंद दिनों के अंदर ही कंपनी ने सड़क को बनवाया, ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दा - road construction in dhanbad

धनबाद (Dhanbad) के राजगंज (Rajganj) के खरनी मोड़ के पास सड़क न होने की वजह से बरसात में तालाबनुमा नजारा दिख रहा था लेकिन अब सड़क बनाने वाली कंपनी ने सड़क को बना दिया है. ईटीवी ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

dhanbad
सड़क का हुआ निमार्ण

By

Published : Jun 26, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 7:49 PM IST

धनबाद:जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. बारिश के दिनों में अक्सर राजगंज (Rajganj) थाना क्षेत्र के खरनी मोड़ (Kharni more) के पास सड़क तालाब में तब्दील हो जाती थी जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर को ईटीवी ने भी प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद सड़क निर्माण कंपनी ने 8 दिनों के भीतर ही सड़क को ठीक करवा दिया है.

ये भी पढ़े-धनबाद: निर्माणाधीन जीटी रोड तालाब में तब्दील, लोग परेशान

सड़क न होने से लोग थे परेशान

सड़क न होने से लगातार लोग गड्ढे में गिर जाते थे जिससे कई लोगों को चोटें भी आ चुकी हैं. इस रास्ते से दर्जनों गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं लेकिन इस सड़क पर न ही जनप्रतिनिधि, न ही अधिकारी और ना ही सड़क निर्माण कंपनी कोई ध्यान दे रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने भी इस खबर को दिखाया जिसके बाद कंपनी ने सुध लेते हुए वहां पर सड़क निर्माण करवा दिया.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने क्या कहा

इस सड़क के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यहां सड़क नहीं थी जिससे बहुत दिक्कत होती थी लेकिन अब सड़क बन जाने के बाद लोगों को आने-जाने में आसानी होगी.

जीटी रोड पर चल रहा है सिक्स लेन का काम

जीटी रोड (GT Road) पर इन दिनों सिक्स लेन का कार्य चल रहा है जिस कारण इस प्रकार की परेशानी उत्पन्न हुई थी. हालांकि खबर चलने के बाद सड़क निर्माण कंपनी ने इसे ठीक कर दिया जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details