धनबाद:जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. बारिश के दिनों में अक्सर राजगंज (Rajganj) थाना क्षेत्र के खरनी मोड़ (Kharni more) के पास सड़क तालाब में तब्दील हो जाती थी जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर को ईटीवी ने भी प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद सड़क निर्माण कंपनी ने 8 दिनों के भीतर ही सड़क को ठीक करवा दिया है.
ये भी पढ़े-धनबाद: निर्माणाधीन जीटी रोड तालाब में तब्दील, लोग परेशान
सड़क न होने से लोग थे परेशान
सड़क न होने से लगातार लोग गड्ढे में गिर जाते थे जिससे कई लोगों को चोटें भी आ चुकी हैं. इस रास्ते से दर्जनों गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं लेकिन इस सड़क पर न ही जनप्रतिनिधि, न ही अधिकारी और ना ही सड़क निर्माण कंपनी कोई ध्यान दे रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने भी इस खबर को दिखाया जिसके बाद कंपनी ने सुध लेते हुए वहां पर सड़क निर्माण करवा दिया.