झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Dhanbad: ट्रक और टैंकर की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

धनबाद में एक ट्रक और टैंकर में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए. ट्रक के पलटने से उसमें लदा कोयला गिर गया. जिसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई.

Road Accident in Dhanbad
Road Accident in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 12:34 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले में जीटी रोड पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक ट्रक और एक टैंकर की जोरदार टक्कर हुई है. इस टक्कर में कोयला लदे ट्रक का कोयला नीचे सड़क पर गिर गया है. जिसमें दबने से दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल

बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड़ जीटी रोड पर एक ट्रक और एक टैंकर की जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में है दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रहे एक शख्स और बाइकसवार हादसे का शिकार हुए हैं. ये लोग सड़क से गुजर रहे थे. इसी दौरान ट्रक और टैंकर की टक्कर हुई है. इसी वजह से दोनों वाहन पलट गए जिसमें दबने से दोनों की मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही एनएचएआई के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जुटी है. लोगों के द्वारा भी रेस्क्यू में सहयोग किया गया. वहीं मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी रामजी वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक और टैंकर की भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों के शव को मलबे से निकलकर एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग थी कि अवैध कट के कारण हादसे हो रहे हैं, उन्हें बंद किया जाए. एनएचएआई के अधिकारियों को अवैध कट बंद करने का निर्देश दिया गया है. लोगों की माने तो सड़क पर कई जगह अवैध कटिंग है. जिसके कारण लगातार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है. वैसे में कई स्थान पर निर्माण सामग्री गिरी हुई है. हादसे के होने की यह भी एक वजह है.

मामले को लेकर गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से एक पैदल चल रहा था, जो हादसे का शिकार हो गया. वहीं दूसरा बाइक पर सवार था. दोनों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक गोविंदपुर प्रखंड के भितीया पंचायत के रहने वाला था. दूसरा बाघमारा पंचायत का रहने वाला था. दोनों का शव एसएनएमएमसीएच के मोर्चरी में रखा गया है.

Last Updated : Sep 3, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details