धनबादःजिले के बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 2 अंतर्गत बेनीडीह के केसी साइडिंग के फीडर ब्रेकर सेलपिकर मजदूर (कोयला मजदूर) अजय सिंह (47) की शनिवार को मौत के बाद परिजनों और सहकर्मियों ने रविवार को जमकर बवाल किया. परिजनों और साथी मजदूरों ने मृतक के शव को साइडिंग परिसर में रख कर प्रदर्शन किया. साथ ही कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप कर दिया.
ये भी पढे़ं-Crime News Dhanbad: बंद खदान से शव बरामद, हत्या की आशंका
शनिवार को ड्यूटी से घर लौटने के बाद बिगड़ी थी तबीयतः वहीं घटना के संबंध में सहकर्मी मजदूरों ने बताया कि शनिवार को द्वितीय पाली की ड्यूटी कर अजय सिंह घर लौट गया था. जिसके बाद घर में ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही सेलपिकर मजदूर ने दम तोड़ दिया था.
नियोजन और मुआवजे के लिए पहल नहीं होने पर आक्रोशित हुए मजदूरः इधर, मामले की सूचना स्थानीय प्रबंधन और सेलपिकर कॉन्ट्रेक्टर कंपनी को दे दी गई है. नियमानुसार मृतक के आश्रित को नौकरी और दाह संस्कार सहित मुआवजे की रकम देने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. कंपनी के इस रवैये से खफा मृतक के सहकर्मी और परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने साइडिंग में शव को रख कर विरोध-प्रदर्शन किया था.इस दौरान आंदोलनरत मजदूरों और परिजनों ने प्रबंधन की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
कॉन्ट्रैक्टर से आश्वासन मिलने के बाद माने मजदूरः साथ ही प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और मृतक के परिजनों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग को बिल्कुल ठप कर दिया. इस कारण साइडिंग में कोयला लोड वाहनों की लंबी कतार लग गई. आश्रित को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर लोग घंटों आंदोलन करते रहे. अंततः लोगों के आंदोलन के बाद कॉन्ट्रैक्टर वार्ता करने के लिए आगे आया. मृतक के आश्रित को एक नियोजन और 50 हजार रुपए नगद देने की सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.