धनबाद: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. झारखंंड में भी इसके मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोरोना को देखते हुए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी रखा है. लॉकडाउन 2.0 के दौरान सरकार ने कुछ कामों में छूट दी है. बीसीसीएल की गोपाली चक कोलियरी में कोलकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजिंग जैसे एहतियातों का सख्ती से पालन कर अपने कार्य में जुटे हुए हैं.
धनबादः कोलकर्मी अंडरग्राउंड माइंस में कर रहे खनन, रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल - धनबाद न्यूज
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में कई ऐसे विभाग हैं, जो देशहित के लिए अपना कार्य जारी रखे हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में बीसीसीएल अपनी कोलियरी में कामकाज को सरकार के निर्देशों के अनुरूप जारी रखे हुए है.
कोलकर्मी अंडरग्राउंड माइंस में कर रहे काले हीरे का उत्पादन
वहीं, कोलियरी में नियुक्त सेफ्टी ऑफिसर बीके भगत ने बताया कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन खदान के ऊपर और खदान के अंदर अंडरग्राउंड माइंस में भी पूरी तरह किया जा रहा है. जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके और देश को निर्बाध कोयला मिलता रहे.