धनबादः झारखंड से बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी जारी है. जिले के निरसा, गोविंदपुर, मुगमा समेत अन्य इलाकों से कोयले की अवैध तस्करी कर ट्रकों के जरिए पश्चिम बंगाल में खपाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने ऐसे 32 ट्रकों को जब्त किया है. उन ट्रकों में सवार ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रकों में लोड कोयले के किसी तरह के कागजात ड्राइवर के द्वारा नहीं दिखाये गये.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में ईसीएल और सीआईसीएफ ने की छापेमारी, 100 टन कोयला किया जब्त
एडीसीपी क्षेत्र के कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी और सालानपुर थाना पुलिस ने धनबाद से चलकर आ रही 32 ट्रकों को जब्त किया है. जिसमे अवैध कोयला लोड था. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट डीसी (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि झारखंड क्षेत्र से बंगाल में हो रही कोयले की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 ट्रकों को अवैध कोयला के साथ जब्त किया गया है. इसके साथ ही ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त किए गए ट्रक धनबाद के निरसा, गोविंदपुर, मुगमा समेत अन्य इलाकों से भेजे जा रहे थे.
Coal Smuggling in Dhanbad: धनबाद से बंगाल हो रही थी कोयले की तस्करी, 32 ट्रक जब्त - धनबाद न्यूज
झारखंड से बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी होती है. लगातार छापेमारी में अक्सर कोयले पकड़े भी जाते हैं. लेकिन माफिया फिर से अपना अवैध कारोबार शुरू कर देते हैं. एकबार फिर धनबाद से बंगाल ले जाये जा रहे कोयले को बंगाल पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने 32 ट्रक जब्त किया है.
Coal Smuggling in Dhanbad
बंगाल पुलिस लगातार कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बंगाल पुलिस अब पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए झारखंड का भी रुख कर सकती है. इधर धनबाद पुलिस के द्वारा भी अवैध कोयले को लेकर छापेमारी की जा रही है, लेकिन फिर भी कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है