धनबाद: कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का आज धनबाद दौरे पर हैं. उनके दौरे को लेकर बीसीसीएल ने पूरी तैयारी कर ली है. कोयला मंत्री के दौरे के दौरान कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. कोयला मंत्री दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिए दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Prahlad Joshi In Dhanbad: कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का धनबाद दौरा, अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा - धनबाद में प्रहलाद जोशी
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी आज धनबाद दौरे पर रहेंगे. धनबाद में एक तरफ जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि वे आग से प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे.
धनबाद पहुंचने के बाद कोयला मंत्री बीसीसीएल के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वे अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी जिसमें कोल परियोजनाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया जाना है. अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद आईआईटी आईएसएम एक सेमिनार का कार्यक्रम आयोजित है. इस कार्यक्रम में कोयला मंत्री सेमिनार को संबोधित करेंगे. कोल इंडिया के सहयोग से आईएसएम में इनोवेशन सेंटर चलाया जा रहा है. प्रह्लाद जोशी के द्वारा इस इनोवेशन सेंटर का भी जायजा लिया जाएगा.
प्रह्लाद जोशी के धनबाद दौरे को लेकर अग्नि प्रभावित और भू धसान क्षेत्रों में रह रहे लोगों की उम्मीदें भी लगी हुई हैं. बारिश के बीच अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बसे लोग लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. बारिश के दिनों में गैस रिसाव की समस्या बनी रहती है.
बता दें कि अगस्त 2021 में झरिया मास्टर प्लान की अवधि समाप्त हो चुकी है. झरिया पुनर्वास योजना के संशोधित प्लान को लागू कराते हुए करीब 1.4 लाख परिवारों को भी विस्थापित किया जाना है. 81 संवेदनशील अति खतरनाक क्षेत्र से 2025 तक लोगों को सुरक्षित शिफ्ट करने का लक्ष्य है.