धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो कोलयरी बेनीडीह, नदखुरकी और जमुनिया के असंगठित मजदूर कोयला ट्रक लोडिंग बढ़ाने को लेकर विधायक ढूल्लु महतो की पत्नी सावित्री देवी से मिलने पहुंचे. विधायक की पत्नी से मजदूरों ने प्रति टन 400 रुपये मजदूरी करने को कहा, जिसके बाद विधायक की पत्नी मजदूरी 350 रुपये प्रति टन मजदूरी भुगतान होने की बात मजदूरों को कही. जिसपर मजदूरों ने अपनी सहमति विधायक पत्नी को दिया.
बता दें कि काटापहाडी कोलयरी में असंगठित मजदूरों को 400 रुपये टन के हिसाब से ट्रक लोडिंग मिल रहा है. जलेश्वर महतो कॉग्रेश नेता ने इसकी पहल की थी. बीते दिन जमुनिया कोलयरी में विधायक ढूल्लु महतो विरोधी एक अन्य मजदूर नेता बलदेव वर्मा कुछ मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हुए विरोध कर दिया था. ट्रक लोडिंग बाधित कर आंदोलन किया था. इस दौरान विधायक समर्थक डीओ होल्डर ओर जमुनियां कोलयरी के मजदूरों के बीच कोयला लोडिंग को लेकर नोक झोंक के साथ धक्का मुक्की भी हुआ था.
नहीं बढ़ेगी मजदूरी तो कार्य बाधित