झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने किया 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास - मुख्यमंत्री ने 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास धनबाद पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. लोगों को संबोधित करते हुए रघुवर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

रघुवर दास

By

Published : Oct 16, 2019, 11:48 PM IST

धनबादःकोयलांचल में मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वे यहां पहुंचे हैं. जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को उन्होंने भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बताया.

देखें वीडियो


1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की. मेयर, सांसद और विधायक भी मंच पर आसीन थे. मुख्यमंत्री ने 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत झरिया में 92 करोड़ की लागत से आवासों का निर्माण कराया जाना है. पानी की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 579.89 करोड़ की है. यह योजना 36 माह में पूरा किया जाना है, साथ ही 77 एमएलडी इंटेक वेल और दो ट्रीटमेंट प्लांट भेलाटांड़ और कांड्रा में स्थापित किया गया है. भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट में 10 एमएलडी और कांड्रा प्लांट में 5.5 एमएलडी जल को शुद्ध किया जाएगा. इस योजना के तहत 570 किलोमीटर पाइप लाइन का नेटवर्क रहेगा. इस योजना के पूर्ण होने पर 76079 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, साथ ही मुख्यमंत्री ने 296.94 करोड़ रुपए की लागत से पीट वाटर का जल शोधन कर वंचित क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें- होमगार्ड का बेटा बना सब-इंस्पेक्टर, पिता की आंखों से छलके आंसू

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पानी और बिजली आम जनता से जुड़ी सीधी समस्या है. साढ़े 4 वर्षों में सड़क का चौड़ीकरण करने से लेकर निर्माण कार्य तक किया गया है. लोगों को स्वच्छ पानी मिले इसलिए हर घर नल जल योजना का शिलान्यास किया गया है. सीएम ने कहा कि यहां के लोग काला पानी पीकर जीवन बसर करते थे, लेकिन अब उन्हें स्वच्छ पानी मिल सकेगा. सरकार घरों में मुफ्त पानी का कनेक्शन लगाने के साथ मुफ्त पानी भी मुहैया कराएगी. सीएम ने संबोधन में अपनी उपलब्धियों को गिनाया, साथ ही कांग्रेस और अन्य विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 14 साल के इतिहास में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने भ्रष्टाचार और घोटाला करने का काम किया है, जिसके कारण योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर रह गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details