धनबादःकोयलांचल में मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वे यहां पहुंचे हैं. जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को उन्होंने भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बताया.
1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की. मेयर, सांसद और विधायक भी मंच पर आसीन थे. मुख्यमंत्री ने 1142 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत झरिया में 92 करोड़ की लागत से आवासों का निर्माण कराया जाना है. पानी की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 579.89 करोड़ की है. यह योजना 36 माह में पूरा किया जाना है, साथ ही 77 एमएलडी इंटेक वेल और दो ट्रीटमेंट प्लांट भेलाटांड़ और कांड्रा में स्थापित किया गया है. भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट में 10 एमएलडी और कांड्रा प्लांट में 5.5 एमएलडी जल को शुद्ध किया जाएगा. इस योजना के तहत 570 किलोमीटर पाइप लाइन का नेटवर्क रहेगा. इस योजना के पूर्ण होने पर 76079 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, साथ ही मुख्यमंत्री ने 296.94 करोड़ रुपए की लागत से पीट वाटर का जल शोधन कर वंचित क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया.