झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद में इलाजरत सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो से मिले सीएम हेमंत सोरेन, पूछा-हालचाल - Sindri MLA Inderjit Mahto in Hyderabad

हैदराबाद में मां रूपी सोरेन के इलाज के लिए आए सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को यहां HCAH suvitas Rehabilitation centre में इलाजरत सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

CM Hemant Soren met Sindri MLA Inderjit Mahto in Hyderabad
हैदराबाद में इलाजरत सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो से मिले सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : May 3, 2022, 10:36 PM IST

Updated : May 3, 2022, 10:51 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हैदराबाद में इलाजरत रांची सांसद संजय सेठ से मुलाकात की थी. अब सीएम ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित HCAH suvitas Rehabilitation centre पहुंचकर इलाजरत सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद से सीएम हेमंत सोरेन ने दिया स्वीट संदेश, इलाजरत भाजपा सांसद संजय सेठ से मिले गले

दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन के इलाज के लिए इन दिनों हैदराबाद में हैं. सीएम की मां का इलाज एआईजी हैदराबाद में चल रहा है. यहीं पर रांची सांसद संजय सेठ भी भर्ती हैं. इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एआईजी में इलाजरत रांची सांसद संजय सेठ से मुलाकात की थी. इधर, मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने हैदराबाद स्थित HCAH suvitas Rehabilitation centre पहुंचकर इलाजरत सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी तथा अन्य परिजनों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने विधायक इंद्रजीत महतो के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया. गौरतलब है कि पिछले 1 वर्ष से सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो अस्वस्थ चल रहे हैं तथा उनका इलाज हैदराबाद के HCAH suvitas Rehabilitation centre में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक इंद्रजीत महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है.

मुख्यमंत्री की पत्नी भी हैदराबाद मेंः बता दें कि इन दिनों सीएम हेमंत सोरेन हैदराबाद में अपनी मां के इलाज के लिए आए हुए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन को बेहतर इलाज के लिए बीते गुरुवार को रांची से हैदराबाद लाया गया था. हैदराबाद में एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (एआईजी) में रूपी सोरेन को भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी कर रहे हैं. रूपी सोरेन के साथ रांची से सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बुधवार को रांची वापस लौटने की संभावना है.

Last Updated : May 3, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details