धनबाद/निरसाः जिले के निरसा विधानसभा अंतर्गत चिरकुंडा नगर परिषद में करोड़ों खर्च कर 8 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. एक शौचालय में अमूमन 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इतने पैसे खर्च करने के बाद भी शौचालयों को उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. अधिकारियों व नगर परिषद प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सभी शौचालयों में ताला लटका रहा है.
सभी शौचालयों को संवेदकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से घनी आबादी से दूर बनाया गया है. यही वजह है कि उनका उपयोग न के बराबर होता है. वहीं, चिरकुंडा नगर परिषद, शौचालय निर्माण करा कर अपनी उपलब्धियां गिना रहा है. नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में आंकड़ों के मुताबिक 90 फीसदी लोगों के पास शौचालय है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 60 फीसदी लोगों के पास ही शौचालय है. जिसमें सरकारी मदद से बना शौचालय या लोगों द्वारा खुद से निर्मित है.