झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले, प्रशासन बेखबर - झारखंड न्यूज

धनबाद के निरसा में करोड़ों खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है. लेकिन शौचालयों के निर्माण के बाद से इन्हें इस्तेमाल के लिए शुरू नहीं किया गया है. इनमें ताला लटक रहा है. वहीं, इन शौचालयों को शहर से इतनी दूर बनाया गया है जहां इसे इस्तेमाल करने वाला भी कोई नहीं है.

शौचालयों में लटकता ताला

By

Published : Jun 28, 2019, 6:38 PM IST

धनबाद/निरसाः जिले के निरसा विधानसभा अंतर्गत चिरकुंडा नगर परिषद में करोड़ों खर्च कर 8 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. एक शौचालय में अमूमन 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इतने पैसे खर्च करने के बाद भी शौचालयों को उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. अधिकारियों व नगर परिषद प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सभी शौचालयों में ताला लटका रहा है.

देखें पूरी खबर

सभी शौचालयों को संवेदकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से घनी आबादी से दूर बनाया गया है. यही वजह है कि उनका उपयोग न के बराबर होता है. वहीं, चिरकुंडा नगर परिषद, शौचालय निर्माण करा कर अपनी उपलब्धियां गिना रहा है. नगर परिषद के सभी 21 वार्डों में आंकड़ों के मुताबिक 90 फीसदी लोगों के पास शौचालय है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 60 फीसदी लोगों के पास ही शौचालय है. जिसमें सरकारी मदद से बना शौचालय या लोगों द्वारा खुद से निर्मित है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में युवक ने लगाई फांसी, बदहवास परिजनों ने बताई ये वजह

नगरवासियों की मानें तो शौचालय पिछले 1 साल से बनकर तैयार हैं. मगर उनको अभी तक आम लोगों के लिए चालू नहीं किया गया है. विडंबना यह है कि शौचालय अब टूटने भी लगे है. चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने बताया कि इसके लिए 4 बार टेंडर निकाली गई थी. राशि ज्यादा होने के कारण कोई भी व्यक्ति टेंडर लेने को इच्छुक नहीं है. इसकी राशि कम करके यथाशीघ्र टेंडर निकाला जाएगा और जल्द से जल्द सभी सामुदायिक शौचालय को पुनः चालू कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details