धनबादः छंटनी के विरोध में धरना दे रहे निगम के सफाईकर्मियों के समर्थन में झरिया विधायक आगे आए हैं. सफाईकर्मी मासस के बैनर तले लगातार आंदोलन कर रहे थे. सफाई कर्मियों ने छंटनी पर रोक लगाने की गुहार झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से भी लगाई गई थी.
पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सफाईकर्मियों की व्यथा को रखी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों की छंटनी नहीं होने और वापस काम पर रखने का आश्वासन विधायक को दिया है.
नुनुडीह स्थित कॉमरेड एके राय भवन में मासस नेता सबूर गोराई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उनके द्वारा सफाई कर्मियों की व्यथा को रखा गया. पूर्णिमा नीरज सिंह ने मासस नेता सबूर गोराई को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन की फोन पर जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ेंःधनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 200 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
विधायक पूर्णिमा सिंह द्वारा दिए गए इस जानकारी के बाद सफाईकर्मियों में खुशी देखने को मिल रही है. नुनुडीह स्थित कॉमरेड एके राय भवन में सफाईकर्मी व मासस नेता काफी मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद काफी उत्साहित नजर आए. अगले 5 सितंबर को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को सफाईकर्मियों व मासस नेताओं के द्वारा इस कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाएगा.